निशंक ब्यूरो
कानपुर: नगर की बाबूपुरवा कोतवाली में फतेहपुर के सर्विलांस ऑफिस में तैनात सिपाही और उसके साथियों पर मारपीट धमकी और दुष्कर्म करने का संगीन मामला दर्ज हुआ है। पीड़िता के मुताबिक शहर के एक होटल संचालक के होटल में सिपाही और होटल मालिक 2016 से उसके साथ दुष्कर्म कर रहे थे और मुँह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही थी। महिला बाबूपुरवा क्षेत्र की रहने वाली है और पुलिस अधिकारियों के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
कभी कानपुर में तैनात सिपाही भैयालाल और कानपुर के गणेश होटल के मालिक उत्तम गुप्ता के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला के मुताबिक होटल संचालक की दोनों पत्नियों के साथ एक अन्य महिला के खिलाफ भी वेश्यावृत्ति के लिए धमकाने में पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। भैयालाल इस समय फतेहपुर में सर्विलांस सेल में तैनात है और उस पर कानपुर के मशहूर साड़ी कारोबारी के ऑफिस में हुई लूट में भी शामिल होने का आरोप है। हालांकि पुलिस विभाग का होने के कारण उसको इस वारदात से निकाल दिया गया था। यही नहीं उसपर बाबूपुरवा में एक कालोनी पर कब्जा करने का भी संगीन आरोप लग चुका है।