सिपाही को गोली मारने वाला मुठभेड़ में ढेर
लखनऊ के वभूति खंड इलाके में पुलिस से हुई मुठभेड़
50 हजार के इनामी सचिन पांडे था एसटीएफ की रडार पर
आजमगढ़ का कुख्यात अपराधी है सचिन पांडे
निशंक न्यूज
मो. सईद अर्शी
लखनऊ लंबे समय से पुलिस के चुनौती दे रहे आजमगढ़ के कुख्यात अपराधी सचिन पांडे का आज रविवार को एसटीएफ से सामना हो गया। पुलिस ने दिन दहाड़े हुई मुढभेड़ में 50 हजार रुपये के इस इनामी अपराधी को मार गिराया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस सचिन के अपराधिक इतिहास को खंगाल रही थी। फिलहाल इस शातिर पर केवल आजमगढ़ में ही कई मुकदमें होने की बात सामने आई है।
पुलिस सूत्रों की मानी जाए तो कई अपराधिक घटनाओं में शामिल रह आजमगढ़ के इस शातिर अपराधी ने कुछ समय पहले एक पुलिस कर्मी को गोली मारकर पुलिस को चुनौती दी थी इसके बाद से एसटीएफ सहित कई जनपदों की पुलिस इस शातिर अपराधी की तलाश में लगी थी और यह शातिर लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। जिसपर पुलिस ने सचिन पांडे पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

इधर पुलिस को पता चला कि शातिर सचिन पांडे छद्म नाम से लखनऊ में रह रहा है। इसके बाद पुलिस ने संजाल बिछाया और रविवार को एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुजीत दुबे तथा लखनऊ में तैनात इंस्पेक्टर राजीव द्विवेदी को इस शातिर के विभूतिखंड क्षेत्र में होने की जानकारी मिली इसके बाद एसटीएफ ने घेराबंदी की और सटीक सूचना पर इस शातिर के ललकार कर गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो इसने पुलिस दल पर फायरिंग कर दी। इसके बाद एसटीएफ ने घेराबंदी की और करीब आधा घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद इस शातिर को मार गिराया। एक पुलिस कर्मी के भी घायल होने की जानकारी दी जा रही है लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस की माना जाए तो इस शातिर पर पुलिस कर्मी को गोली मारने सहित कई संगीन धाराओं के मुकदमें विचाराधीन हैं इसके मुकदमों की जानकारी के लिये आजमगढ़ पुलिस से संपर्क किया जा रहा है। घटना स्थल पर भारी भीड़ के जमा होने के चलते पुलिस अधिकारियों से फिलहाल बात नहीं हो सकी थी।