सामूहिक यज्ञोपवीत में हिस्सा लेकर बचाया जा  सकता है बड़ा खर्च, कई लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

0
299

अमृतांश बाजपेई/वेद गुप्ता

कानपुर । आज शनि साईं धाम मन्दिर में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई जिसमें कलश यात्रा यज्ञोपवीत संस्कार भागवत कथा के साथ भण्डारे के बारै में जानकारी देते आचार्य ने बताया की लगभग एक्यावन बटुकों का रजिस्ट्रैशन हो चुका है आगे संख्या बढने की उम्मीद है कलश यात्रा में एक्यावन महिला सर पर कलश धारण कर शोभा यात्रा में अपना योगदान दे रहीं हैं भण्डारे में असीमित लोगों के खाने का इन्तजाम किया गया है भागवत कथा रोजाना होगी समस्त श्रदालुओ से निवेदन करते हुए कार्यक्रम संयोजक ने आवाहन किया है कि इस धार्मिक सत्संग का लाभ उठाने की कृपा करें।

गांधीनगर के गणेश पार्क स्थित साईं धाम मंदिर का 20वा वार्षिक महोत्सव हर बार की तरह इस बार भी 3 फरवरी से प्रारंभ होने जा रहा है। समस्त ईश भक्तों व राष्ट्र कल्याणार्थ श्री शिवशक्ति महायज्ञ का आयोजन सुनिश्चित है। आपको बता दें कि 3 फरवरी को विशाल शोभायात्रा के साथ ही श्रीमद् भागवत सप्ताह का भी आरंभ होगा। कथा 4 पंडित दीपक कृष्णा के मुखर बिंदु से भागवत ज्ञान गंगा का श्रवण कर भक्तजन अपने अपने जीवन को कृतार्थ करेंगे।

कार्यक्रम के संयोजक महेंद्र नाथ शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य है कि जब इसका आयोजन व्यक्तिगत कराया जाता है तो खर्चा होता है। वहीं पूरे वैदिक और विधान से सामूहिक यज्ञोपवीत में नाम मात्र के रजिस्ट्रेशन शुल्क में यज्ञोपवीत करा कर उस खर्च से बचा जा सकता है।