अनंत दीक्षित निशंक न्यूज़
बाँदा : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बाँदा जनपद का दौरा किया। मुख्यमंत्री ने जनपद के तिन्दवारी में गौ आश्रय केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व खण्ड विकास कार्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया।

साथ ही उन्होंने बाँदा के कृषि एवं प्रद्योगिकी विश्विद्यालय में विकास एवम कानून व्यवस्था पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज हेलीकॉप्टर से 1 बजकर 58 मिनट पर सीधे बाँदा के तिन्दवारी पहुंचे जहाँ उन्होंने सबसे पहले स्थानीय कान्हा गौ आश्रय केन्द्र का स्थलीय निरीक्षण कर वहां का जायजा लिया इसके बाद मुख्यमंत्री तिन्दवारी कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचे वहां कुछ देर रुक कर वे सीधे खण्ड विकास कार्यालय तिन्दवारी पहुंचे जहां उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण किया साथ उन्होंने वहां पर ग्रामीण आजीविका मिशन की लाभार्थियों को चेक वितरित किया इसके साथ ही प्रधानमंत्री ग्रामीण आजीविका एक्सप्रेस योजना के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों को नई सवारी गाड़ियाँ भी सौंपी। मुख्यमंत्री ने ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत आज समूहों को कुल 10 करोड़ 85 लाख की धनराशि वितरित की । इसके बाद मुख्यमंत्री ने बाँदा के कृषि विश्वविद्यालय में चित्रकूट धाम मण्डल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विकासकार्यों व कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक भी की
बांदा में आज पुलिस प्रशासन के उस समय हाथ पांव फूल गए जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अचानक मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने के लिए अपने कार्यालय से निकल पड़े आनन-फानन में पुलिस विभाग के अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ जाकर सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।

उन्नाव रेप कांड के साथ-साथ प्रदेश भर में हो रहे महिलाओं के साथ आए दिन घटनाओं के विरोध में आज मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाकर विरोध जताना चाह रहे थे। महिला जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी सीमा खान और जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित की अगुवाई में पुलिस ने दर्ज़नो कोंग्रेस कार्यकर्ताओ को हिरासत में ले लिया।