निशंक न्यूज।
कानपुर के बर्रा इलाके में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नाबालिग छात्र ने अपने ही घर में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी| बेटे की मौत से जहाँ पूरे परिवार में कोहराम मच गया वहीँ मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है| इसके अलावा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
बर्रा छ: इलाके में रहने वाले रहने वाले विश्वनाथ यादव जो कि व्यापारी है। उनके घर मे उनकी पत्नी रामसखी है जिनके दो लड़के है। आज सुबह रोज की तरह पिता अपने काम पर चले गए थे और माँ रामसखी स्कूल में अपने बच्चो की फीस जमा करने के लिए गयी हुई थी। फीस जमा करने के बाद जब माँ घर लौटी तो उन्होंने घर मे अपने बड़े बेटे शोभित को घर की सीढ़ियों पर फाँसी के फंदे पर लटका पाया। इसके बाद पूरे घर मे चीख-पुकार मच गई और देखते ही देखते पूरे इलाके के लोग जुट गए। स्थानीय लोगो ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जाँच-पड़ताल में जुट गई। आपको बतादें कि शोभित की मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नही हो सका है। दूसरी तरफ मृतक के परिजन भी घटना पर कुछ भी बोलने को तैयार नही है |