ससुराल आए युवक की नाले में मिली लाश

0
311

कानपुर। बाबू पुरवा में अपनी ससुराल आए युवक का शव आज नाले में पड़ा मिला वहीं युवक का एक हाथ भी गायब है। राहगीरों ने नाले में शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।

उन्नाव नवाबगंज निवासी त्रिभुवन 55 लखनऊ में पेंटिंग का काम करता था। खिचड़ी में पत्नी प्रेमा अपने बच्चों सानू मधुर शिवम के साथ मायके बाबू पुरवा स्थित ढकना पुरवा आई थी। पति भी कल ससुराल पहुंचा और शाम को टहलने के लिए निकला। देर रात तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन कहीं भी त्रिभुवन का पता नहीं चला। सुबह पुलिस को स्किन टॉनिक फाटक के पास नाले में मृत अवस्था में शव मिला जानकारी होने पर परिजनों ने त्रिभुवन के रूप में शव की पहचान की।