मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर अतिउत्साह
निशंक न्यूज
इटावा। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर सपाई इस कदर उत्साहित हो गए कि जिस सफारी पार्क का उद्घाटन रविवार को वन मंत्री को करना था, उसका फीता काटकर आज ही शुभारंभ कर दिया। साथ ही अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाए।
सपा की एससीएसटी सेल के महासचिव डा. भूपेंद्र दिवाकर लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव किशन यादव की अगुवाई में एक दर्जन से अधिक सपाइयों ने इटावा सफारी पार्क के मुख्य गेट पर पहुंचकर फीता लगाकर फीता काटा और केक काटा। उन्होंने सफारी पार्क के शुभारंभ का दावा किया। अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाए। इस सफारी पार्क का वन मंत्री दारा सिंह चौहान द्वारा रविवार को शुभारंभ किया जाना है जिसके लिए तैयारियां चल रहीं हैं। लेकिन नियत तिथि से दो दिन पहले ही सपा कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और जबरन फीता काट दिया।
सफारी पार्क के उपनिदेशक सुरेश चंद राजपूत ने बताया कि किसी के जाने के कारण सफारी का गेट खोला गया था, वहां पर पहले से ही एक दर्जन युवक खड़े हुए थे। उन्होंने जबरिया गेट पर फीता बांधकर उसको काट दिया और नारेबाजी की। जब तक गार्डों ने सूचना दी तब तक वे लोग भाग खड़े हुए। पूरा बाकया दो से तीन मिनट में घटित हो गया।