वेद गुप्ता
निशंक न्यूज/कानपुर। आर्य नगर विधानसभा क्षेत्र के व्याप्त जन समस्याओं को लेकर सपा विधायक अमिताभ वाजपेई ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर समसयाओ से निजात दिलवाने की मांग करी | सपा विधायक द्धारा मिले ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त ने दिशा-निर्देश जारी किए |
कानपुर महानगर में व्याप्त गंदगी व नालो की साफ़ सफाई ना होने से जनता को काफी परेशानी हो रही है,सबसे ज्यादा समस्या उस क्षेत्र के रहने वाले लोगो को हो रही है जो घनी आबादी में रहते है | एक ऐसी ही विधानसभा है आर्य नगर,जंहा पर सकरी गलिया होने के वजह से साफ़-सफाई कम हो पाती है | इस समस्या को देखते हुए क्षेत्रीय सपा विधायक अमिताभ वाजपेई ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर जनता की समस्याओं का निराकरण करने की मांग करी | सपा विधायक ने बताया कि धनकुट्टी में बना अस्पताल जर्जर हो चुका है,उसके पुनरुद्धार के लिए अगर पैसो की जरुरत होगी तो विधायक निधि से नगर निगम को धन उपलब्ध कराया जाएगा | नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने ज्ञापन लेने के बाद सपा विधायक को आश्वाशन दिया कि क्षेत्र की जो भी समस्या होगी उसको दूर कराने का प्रयाश किया जाएगा |