सड़क हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत

0
366

कानपुर की चकरपुर मंडी में करता था मजदूरी

निशंक न्यूज।

कानपुर। बीते सोमवार को चकरपुर मंडी में दिहाड़ी मजदूरी का काम करने वाले थाना अकबरपुर रोशनाई गांव निवासी नारायण 30 अपने साथी जीतू के साथ बाइक से घर जा रहे थे। रायपुर पहुंचने पर पीछे से आ रहे डीसीएम ने एसआर पेट्रोल पंप के पास बाइक में टक्कर मार दी। गाड़ी चला रहे नारायण के सिर में गंभीर चोटे आई वहीं जीतू मामूली रूप से घायल हो गया था। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल नारायण को हैलट अस्पताल भेजा। परिजनों ने बताया कि हैलट में प्राथमिक उपचार देने के बाद इमरजेंसी में जगह खाली नहीं होने का हवाला देकर उन्हें वापस कर दिया। इसके बाद परिजनों ने घायल नारायण को कल्याणपुर हॉस्पिटल में  भर्ती कराया जहां आज सुबह तड़के नारायण की मौत हो गई। पोस्टमार्टम में पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।