निशंक न्यूज़।
कानपुर। पनकी थाना क्षेत्र रतनपुर ईडब्ल्यूएस कॉलोनी निवासी बीते रविवार को पनकी साइट 3 में कृष्ण बहादुर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सिर में गंभीर चोट आने से राहगीरों ने कृष्ण बहादुर को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालत गंभीर होने पर उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बीते मंगलवार को उपचार के दौरान कृष्ण कुमार की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। छोटे भाई मनीष ने बताया कि मृतक भाई बीते रविवार को रतनपुर से सुबह पनकी साइट 3 में रहने वाले चचेरे भाई धन बहादुर की बेटी की सगाई में गए थे। तब से वह वापस घर नहीं आए तो हम सभी उनकी खोजबीन में लग गए गुमशुदगी की रपट लिखाने पनकी थाने पहुंचे पहुंचे तो जानकारी हुई। भाई मनीष ने आगे बताया कि कृष्ण बहादुर की स्कूटी थाने में ही खड़ी मिली। भाई के पास मोबाइल और आधार कार्ड भी था लेकिन पुलिस ने स्कूटी नंबर, आधार कार्ड, मोबाइल से नाम पता निकाल कर घर में सूचना देने की जहमत नहीं उठाई। न ही एक्सीडेंट करने वाले किसी वाहन का कोई पता चला। ऐसे में कृष्ण बहादुर की मौत संदिग्ध लग रही है।