दूसरे साथी की हालत गंभीर
निशंक न्यूज़/कानपुर। गुरुवार देर शाम स्कूटी से घर लौटते समय दो बीटेक छात्रों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल छात्रों को पुलिस ने हैलट में भर्ती कराया जहां एक छात्र की मौत हो गई है। वहीं दूसरे छात्र के सिर में गंभीर चोट आने के कारण हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने आधार कार्ड से पहचान कर परिजनों को सूचना दी।
थाना नौबस्ता यशोदा नगर निवासी किशोरी लाल के पुत्र शशीकांत (19) थाना महाराजपुर रूमा स्थित एक्सिस कॉलेज में बीटेक थर्ड ईयर का छात्र था। गुरुवार देर शाम शशिकांत अपने साथी छात्र उन्नाव निवासी अर्पित के साथ घर वापस जा रहे थे। नौबस्ता हमीरपुर रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी। स्कूटी चला रहे शशीकांत हेलमेट चकनाचूर हो गया। चेहरे और सिर में गंभीर चोट आने से शशिकांत की मौत हो गई।स्कूटी में पीछे बैठे साथी छात्र अर्पित के सिर में भी गम्भीर चोट आई। जिस कारण उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।