सजायाफ्ता बंदी की इलाज के दौरान मौत

0
773

महेश सोनक

निशंक न्यूज़/कानपुर। कानपुर जिला जेल के सजायाफ्ता बंदी की हैलट में इलाज के दौरान मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना गोविंद नगर बड़ी नहर कच्ची बस्ती निवासी आलोक शुक्ला जो हत्या के मामले में कानपुर जेल में  आजीवन कारावास की सजा काट रहा था की पेट में इंफेक्शन के चलते पिछले महीने जेल पुलिस ने  हैलट अस्पताल में भर्ती कराया था।

मृतक की बड़ी बहन अर्चना ने बताया कि मृतक भाई दादानगर निवासी सनी बाल्मीकि की हत्या में भाई आलोक,मीनू ,बेटा प्रदीप और आलोक का मित्र सुरेंद्र आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।सजा पाँच माह पहले कानपुर जिला कोर्ट ने  सुनाई थी। सनी ने अपनी हत्या से पहले भाई आलोक के पेट  में चाकू मारी थी जिसका इलाज होने के बाद  भाई पूरी तरह से  ठीक हो गया था।कोतवाली पुलिस ने बताया कि पेट में   इन्फेक्शन के चलते उसे जेल में  ही भर्ती किया गया था। हालत में सुधार न होने पर उसे हैलट में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान सोमवार उसकी मौत हो गयी।