सख्ती के बाद कानपुर में लौटी शांति

0
287

मनोज यादव

निशंक न्यूज/कानपुर। सीएए को लेकर कानपुर में शुक्रवार और शनिवार को भड़की हिंसा के बाद जहाँ रविवार को  शांतिपूर्ण माहौल दिखाई दिया। जिसका श्रेय प्रशासन और जनता को जाता है। प्रशासन की टीमो  द्वारा सीएए के बारे में जिस तरह मुस्लिम क्षेत्रो के लोगों को बताकर जागरूक किया गया उसका असर साफ तौर पर सोमवार को दिखाई दिया।

यतीमखाना से परेड की तरफ पिछले तीन दिनों से बन्द पड़ी दुकानें पहले की तरह खुल चुकी है। दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन के सहयोग से हम लोगों का व्यापार फिर से वापस लौट आया। हम चाहते है कि ऐसे ही देश और शहर में अमन और शांति बनी रहे, इन तीन दिनों में कारोबार में काफी नुकसान हुआ है। एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि लोगों को सीएए की जानकारी नही थी। जिसके बाद पुलिस और प्रशासन द्वारा मोहल्लों में जाकर सीएए की सही जानकारी देते हुए उनके अंदर बसी गलतफहमियो को दूर किया गया। जनता और प्रशासन दोनों के सहयोग से आज पूरी तरह बाजार खुल गयी है और जन जीवन भी सामान्य तरह से चल रहा है सुरक्षा की दृष्टि से जगह जगह मोबाइल पार्टीज, पिकेट्स और आरएएफ व आईटीबीपी की टीमे लगा रखी है साथ ही लगातार जनता को एड्रेस किया जा रहा है शांति व्यवस्था बनाये रखें।