श्रमिक कालोनियों के लोगों को भेजी जा रही नोटिसों का हल निकालने की मांग की
निशंक न्यूज।
कानपुर। विधायक सुरेंद्र मैथानी ने आज कमिश्नर कानपुर मंडल सुधीर कुमार से वार्ता कर श्रमिक कॉलोनी के निवासियों को दी जा रही नोटिस के ऊपर घोर आपत्ति दर्ज कराई। विधायक ने कहा कि, श्रमिक कालोनियों का मसला,बड़ा मसला है और इसका हल होना नितांत आवश्यक है परंतु भिन्न भिन्न प्रकार की नोटिसों का जाना,लोगों में संशय उत्पन्न करता है। हम चाहते हैं कि वहां के निवासियों की आम राय एवं कानपुर के जनप्रतिनिधियों की, कालोनियों के मसले पर,आम राय लेकर, एक प्रस्ताव शासन को भेजा जाए। जिस पर ,हम सब लोग, शासन से वार्ता कर, इसका स्थाई निराकरण कराने की दिशा में आगे बढ़ सकें। इन कालोनियों में कई कई पीढ़ियां आगे बढ़ चुकी है । 50-50 वर्षों से भी अधिक समय से लोग, इन कालोनियों में बसे हैं। सुरेन्द्र मैथानी ने कहा कि,मेरे,स्वयं के परिवार के जीवन का, 42 वर्ष, इस लेबर कॉलोनी में बीता है।
मेरी स्वयं और मेरे तीनो भाई बहनों की भी शादी और उनके बच्चों का भी जन्म,इसी लेबर कॉलोनी में हुआ है मै व्यक्तिगत रूप से भी और विधायक के संवैधानिक अधिकार के अंतर्गत भी,अपनी सरकार एवं इस विभाग के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य जी से भी आग्रह कर, इस समस्या के निराकरण का प्रयास करूंगा। कमिश्नर ने कहा कि जल्द ही जनप्रतिनिधियों की बैठक बुलाकर के,एक प्रस्ताव शासन के लिए तैयार कराएंगे। वार्ता के दौरान अरविंद सिंह, राघवेंद्र मिश्रा,विपिन दुबे,दिनेश मौर्या, उपेंद्र शुक्ला, आदि मौजूद रहे।