निशंक न्यूज/कानपुर। खाटू (राजस्थान वाले) श्याम प्रभु के भक्तों की एक विशाल पद यात्रा प्रभु के धाम खाटू के लिए आज शहर से रवाना हुई। रथ यात्रा श्री श्याम मंदिर फीलखान से शुरू हुई। जिसमें फूलों से सजा एक विशेष रथ पर बाबा श्याम विराजमान थे।

रथ के साथ खाटू धाम तक पैदल जाने वालों में 41 पुरुष व 10 महिलाएं हैं। इनके साथ सैकड़ों की संख्या में श्याम भक्त जयकारे लगाते हुए और कीर्तिन गाते हुए चल रहे थे। 614 किमी. की यह पदयात्रा 30 दिनों में पूरी होगी। मुख्यरूप से मनोज अग्रवाल, पदम कुमार मित्तल, राधे कनौडिया, प्रदीप सिंह, ऋषभ सिगतिया, राजेन्द्र खेमका, नरेश अग्रवाल, श्याम घाघनिया, ईशू अमन आदि मौजूद रहे।