मनोज यादव निशंक न्यूज़
कानपुर : दुनियाभर में प्रभु यीशु के जन्मदिवस के मौके पर 25 दिसंबर को मनाए जाने वाले ईसाई पर्व क्रिसमस की तैयारियां शहर में शुरू हो गई है। इसी कड़ी में कानपुर के सिविल लाइंस स्थित एलएलजेएम मेथाडिस्ट चर्च में ईसा मसीह के जन्मदिन को लेकर तैयारियां शुरू हो चुके हैं गिरजाघर पूरी तरह से लाइटों से सज चुका है वही गिरजाघर के पादरी जेजे ओलिवर ने दर्शकों को बधाई देते हुए कहा कि 25 दिसंबर यानी क्रिसमस डे को हम सांता के साथ नहीं बल्कि मसीह के साथ मनाएंगे तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और आज रात साढ़े ग्यारह बजे आराधना के लिए गिरजाघर बिल्कुल तैयार है कल सुबह दस बजे बजे भी आराधना की जाएगी साथ ही कानपुर और देशवासियों से अनुरोध करते हुए कहा कि बाइबल कहती है कि हमें जो चाहिए वह सब ऊपर वाला देता है तो इस दिन हम ऊपर वाले से अपने परिवार और शहर की शांति बनाए रखने के लिए और अपना करेंगे |