निशंक न्यूज़।
कानपुर। शिवराजपुर में सब्जी ना बनाने को लेकर नाबालिक बेटे का अपनी मां से विवाद हो गया। विवाद से गुस्साई मां ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली परिजनो नें शव को फंदे से उतारकर निजी हास्पीटल पहुंचे । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शिवराजपुर निवासी अरविंद किसान है। अरविंद ने बताया कि मंगलवार को सुबह पत्नी शांति (31) का अपने बेटे साहिल से सब्जी न बनाने को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के बाद गुस्साई शान्ती ने अपने कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अरविंद ने बताया कि उसके परिवार में एक बेटा साहिल और तीन पुत्रियां शालिनी जानवी आदित्या है ने मां को कमरे में बंद होता देख भैंस दूह रहे पिता को जानकारी दी। अरविंद कमरे में पहुंचा और दरवाजे तोड़कर पत्नी को फांसी के फंदे से उतारकर हास्पीटल ले गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।