परिजनों ने पुलिस पर लगाया गाड़ी और ड्राइवर को छोड़ने का आरोप
निशंक न्यूज।
कानपुर। थाना शिवराजपुर में पिछले हफ्ते गुरुवार को डीसीएम की टक्कर से घायल सलोनी की बुधवार देर शाम मौत हो गई। शव पोस्टमार्टम में पहुंचने पर परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
पिता राम किशोर ने बताया कि शिवराजपुर में शिवली की ओर से आ रहे डीसीएम ने साइकिल से कोचिंग पढ़कर लौट रही कक्षा 9 की छात्रा सलोनी 16 को टक्कर मार दी थी। एक्सीडेंट में सलोनी बुरी तरह से घायल हो गई थी जिसे उपचार के लिए पुलिस ने हैलट में भर्ती कराया था वहीं मौके से नमस्ते इंडिया की गाड़ी और ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ भी लिया था। पिता का आरोप है कि गाड़ी और ड्राइवर को कुछ समय बाद पुलिस ने छोड़ दिया। उसके बाद से हादसे के दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी। वहीं पुलिस का कहना है कि 4 दिन पहले चल रहे बवाल और नेट ना चलने के कारण एफ आई आर दर्ज नहीं की जा सकी थी। लेकिन अब मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही हम आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे।