शिक्षकों और छात्रों की वैन टकराई, तीन गंभीर

0
253

-कानपुर से बिंदकी आते छिवली गांव के पास हादसा

-आठ शिक्षक जख्मी, बाकी को मामूली चोटें

निशंक न्यूज

फ़तेहपुर। कानपुर प्रयागराज हाईवे पर छिवली गांव के पास कानपुर से बिंदकी शिक्षकों को लेकर आ रही वैन की छात्रों को लेने जा रही वैन से भिड़ंत हो गई। वैन में सवार 8 शिक्षक व शिक्षिकाएं घायल हो गई। घायलों में तीन को गंभीर हालत में इलाज के लिए कानपुर ले जाया गया है।  बिंदकी के सीपीएस (चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल) 8 शिक्षक व शिक्षिकाएँ वैन में सोमवार की सुबह  कानपुर से बिंदकी स्कूल आ रही थीं। हाईवे में औंग थाना क्षेत्र में छिवली गांव के पास औंग के एसेंट पब्लिक स्कूल की वैन बच्चों को लेने जाने के लिए कट से कार अचानक प्रयागराज को जाने वाली लेन में आ गई। इसी दौरान शिक्षकों से भरी वैन व  छात्रों को लेने जा रही खाली वैन की टक्कर हो गई। दुर्घटना देख गांव के लोग दौड़कर मौके में पहुंचे। पुलिस व पीआरवी भी पहुंची। वैन में फंसे शिक्षक चिंतामणि बनर्जी, आशीष तिवारी और प्रभा मिश्रा को निकाला। घायल तीनों को इलाज के लिए पीएचसी गोपालगंज ले जाया गया। यहा से इन्हें कानपुर रेफर किया गया है।कानपुर रामादेवी निवासी वैन चालक मोनू यादव 5 अन्य को मामूली चोटें आई हैं। थाना प्रभारी राकेश मौर्य ने बताया 3 गंभीर रूप से घायल हुए शिक्षकों को इलाज के लिए कानपुर भेजा गया है।