निशंक न्यूज़
कानपुर। फतेहपुर में भतीजे के साथ शादी का कार्ड बांटने जा रहे हैं मोटरसाइकिल सवार युवकों को लोडर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया था। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना आँग बड़ाहार निवासी सनी प्रजापति ने बताया कि उसकी 18फरवरी को शादी है। वह और चाचा उमाकांत 45 बीते रविवार को मोटरसाइकिल से कार्ड जा रहे थे। अमोली हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रहे लोडर ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे वह मामूली रूप से घायल हो गया वहीं चाचा उमाकांत गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनका इलाज हैलट अस्पताल में चल रहा था जहां कल देर रात उपचार के दौरान चाचा उमाकांत की मौत हो गई। चाचा के परिवार में पत्नी उषा बेटा मयंक अभी और बेटी प्रियांशी है। परिवार में शादी को लेकर खुशी का माहौल था जो अब गम में बदल गया।