वेद गुप्ता
कानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर प्रदेश के सभी एडीजी, कमिश्नर, आईजी, डीआईजी, डीएम और एस-एसएसपी से बातचीत कर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर नजर रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने अफसरों से कहा कि कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु, मौलवी, काजी एवं प्रबुद्धजनों से संवाद स्थापित कर उन्हें बताएं कि नागरिकता संशोधन कानून किसी जाति, मत या मजहब के खिलाफ नहीं है।
इसी के मद्देनजर आज पुलिस लाइन में शहर का चैन-ओ-अमन बरकरार रहे इसके लिए एक बैठक की गयी। जिसमें मुस्लिम धर्मगुरुओं और नेताओं के साथ जिलाधिकारी और एसएसपी ने बैठक की। शहर में अमन बरकरार रखने के लिए चर्चा की और जरूरी निर्देश भी दिये। बैठक में आलमरजा नूरी, शहर काजी यूसूफ मंसूरी, मुरसलीन पार्षद हाफिज मामूर नायब, काजी हाफिज कुद्दुश, शहर काजी सारिक नबाब, डाक्टर हलीम, उल्लाह आदि बैठक में उपस्थित रहे।