शहर में बने चट्टे 6 दिनों के अंदर करें शिफ्टः जिलाधिकारी

0
430

वेद गुप्ता

निशंक न्यूज/कानपुर। जिलाधिकारी ब्रह्मदेव ने आज एक बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 192 चट्टे 6 दिनों के अन्दर सिफ़्त हो जाये। जिसकी प्रगति हेतु शिफ्टिंग की विडियो ग्राफी, फोटो ग्राफी भी की जाये, शिफ़्ट न होने पर एफआईआर भी दर्ज करायी जाये । मौके पर पीएसी,  सम्बन्धित मजिस्ट्रेट तथा नगर निगम की टीम भी मुस्तैद रहें। शासन की मंशा के अनुरुप शेष शहर के चट्टो को भी शिफ्ट किये जाने की कार्य योजना बनाई जाये। इसके लिए केडीए शहर के अन्य बाहरी क्षेत्रों में भूमि चयनित करते हुए आवेदन कराते हुए लॉटरी के आधार पर चयन किये। उन्होंने कहा कि न्यायालय के आदेश पर किसी भी स्थिति में पालन कराना ही है इसके लिए रेजिडेंशल क्षेत्र में एक भी चट्टा न हो इस बात का भी विशेष ध्यान रखते हुए चट्टों को शहर से बाहर शिफ्ट किया जाना जरूरी है।

इसके लिए केडीए द्वारा तीन स्थानों का चयन किया जा चुका है जिसमें कुलगाँव, गम्भीरपुर पनकी, कठुगर बिधनू  जिसमें 5 से 10 हेक्टेयर भूमि  का चयन किया गया है। जिसमें मूल भूत सुविधा कराने के भी निर्देश दिये गए। डेयरी से निकलने वाले गोबर से जैविक खाद, गोबर गैस आदि के लिए नगर निगम भूमि चिन्हित करते हुए अपनी आय बढ़ाने के लिए कार्य करे तथा गोबर से लकड़ी आदि बनाने के लिए मशीनों का क्रय पंजाब से करे जिसकी कीमत लगभग 80 हजार रुपये आयेगी जिसको सीएसआर फ़ंड से क्रय किये जाने के निर्देश दिये।

आज जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में डेयरी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए निर्देशित किया। जिलाधिकारी  ने स्पष्ट करते हुए कहा कि न्यायालय द्वारा दिए गए आदेशों के क्रम में प्रत्येक स्थिति में चट्टो को शहर से बादर शिफ्ट कराना ही है।  इसके लिए जो 192 पंजीकृत डेरिया है वह कैटिल कालोनी में 6 दिनों के अंदर प्रत्येक दशा में सिफ़्त  हो जाये,  ऐसा न करने वालो के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराने के लिए निर्देश दिये। इनको शिफ्ट करने में  नगर निगम, संबंधित मजिस्ट्रेट तथा आवश्यकता पड़ने पर पी0ए0सी 0 की भी मदद लेने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि शेष चट्टू को भी शहर से बाहर शिफ्ट करना है, इसके लिए केडीए अन्य स्थानों का चयन करते हुए लॉटरी सिस्टम के आधार पर एक सप्ताह के अंदर  लाटरी डालने की प्रक्रिया कराये। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए इससे अच्छा फोरम और कोई नहीं होगा क्योंकि  निकलने वाले गोबर को एकत्र कर जैविक खेती किए जाने के लिए एक विस्तृत कार्य योजना तैयार किये जाने के निर्देश  नगर  निगम को दिये , जिसमें कृषि विभाग, नगर निगम ,सीएसए विज्ञानिको को इसमे रखा जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सीएसआर फंड से पंजाब से  मशीन क्रय की जाये जिससे  लकड़ी तथा अन्य प्रोडक्ट बनाने की मशीन खरीदने के लिए निर्देशित किया जिसे  दिव्यांग जनों को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी इन मशीनों को दिव्यांग जनों को दिये जाने के भी निर्देश दिये। बैठक में डेयरी एसोसिएशन के सदस्य, नगर निगम तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।