निशंक न्यूज़ ब्यूरो
मीडिया के क्षेत्र में देश की सर्वोत्तम संस्था प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (भारतीय प्रेस परिषद) की ओर से दैनिक जागरण के सीनियर रिपोर्टर व चित्रकूटधाम प्रभारी शिव स्वरूप अवस्थी को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर 16 नवंबर को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में भारत के उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडु और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने विकास परक पत्रकारिता के लिए अति प्रतिष्ठित राष्ट्रीय उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार (नेशनल अवार्ड्स फॉर एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म-2019) से सम्मानित किया।

यूपी के बुंदेलखंड में प्रभु श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में 15 जुलाई से 22 अगस्त 2018 के बीच दैनिक जागरण में 40 दिन तक ‘बदहाली पाठा की’ समाचारीय अभियान पर यह पुरस्कार मिला है। इसमें प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व प्लॉक के साथ 50 हजार रुपये नकद पुरस्कार के तौर पर मिले हैं।

साथ में उप राष्ट्रपति के साथ लंच और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर के साथ रात्रि भोज के आयोजन में भी हिस्सा लेने का मौका मिला। प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन न्यायमूर्ति चंद्रमौलि कुमार प्रसाद, सचिव अनुपमा भटनागर, अवार्ड चयन ज्यूरी कमेटी के संयोजक जय शंकर गुप्ता, सदस्य श्याम सिंह पंवार, पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी समेत अन्य तमाम विशिष्ट महानुभावों का भी सानिध्य मिला।

श्रीलंका, म्यांमार, बांग्लादेश, नेपाल समेत कई देशों के डेलीगेट्स रहे। शिवा अवस्थी ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे ही कीर्तिमान गढ़ने व सभी का स्नेह पाने की कोशिश होगी। युवा पत्रकार हमेशा कुछ अलग करने की दिशा में कदम बढ़ाएं। किसी समस्या पर रिएक्शन देने के बजाय एक्शन में जुट कर खुद को साबित करें।