शराब के नशे में काली की बच्चो की दिवाली

0
513

* शराब की नशे में काली की बच्चो की दिवाली

  • धमतेरस के दिन मासूमों के सिर से उठा माता-पिता का साया
  • घाटमपुर में पत्नी की हत्या कर पति फांसी पर लटका
  • मामूली बात पर चल रहा था पति- पत्नी के बीच विवाद
  • निशंक न्यूज
  • अनीता सरस वाजपेयी
  • कानपुर, शराब की लत ने एक परिवार को तबाह कर दिया। वह सम्मानित परिवार का बेटा था पिता गांव के प्रधान रहे लेकिन उसे शराब की ऐसी लत लगी कि पहले उसके पिता ने उसे सुधारने के लिये घर से अलग किया कि शायद जिम्मेदारी पड़ने पर वह सुधर जाए लेकिन लत बढ़ती गई और इसका अंजाम यह हुआ कि धनतेरस की रात उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और स्वयं फांसी पर लटक गया। नशे में होने के कारण उसे अपने मासूम बच्चों का भी ख्याल नहीं आया और त्योहार के पहले वह अपने बच्चों व परिवार की दीपावली काली कर बच्चों को अनाथ कर गया।
  • मामला घाटमपुर थानाक्षेत्र का है। शनिवार की सुबह जिसे भी इस घटना की जानकारी मिली व मौके पर पहुंचा और बच्चों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के साथ ही शराब की लती भट्ठा मजदूर को कोसता रहा। हुआ यह कि थानाक्षेत्र के गांव बिरसिंहपुर में रहने वाले पूर्व प्रधान भिक्खू धानुक के पुत्र सूर्यपाल को नशे में लत लग गई। भिक्खू का गांव में बहुत सम्मान था,जबकि सूर्यपाल पड़ोस के गांव बरीपार में स्थित एक ईंठ भट्ठे में मजदूरी करता था। बेटे की नशे की लत से पूर्व प्रधान परेशान हो गए। बहुत समझाया लेकिन बेटे की नशे की लत नहीं छूटी तो बेटे को सुधारने की मंशा लेकर उन्होंने उसे घर से अलग कर दिया। मंशा यह थी कि जब परिवार की जिम्मेदारी पड़ेगी तो बेटा सुधर जाएगा और उसकी नशे की लत छूट जाएगा लेकिन ऐसा हो न सका।
  • दोपहर में हुआ पत्नी से विवाद,रात में की हत्या
  • परिवार से अलग रहने के बाद वह और शराब पीने लगा। शुक्रवार को धनतेरस के दिन दोपहर में वह लौटा तो उसका पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद सूर्यपाल रात में शराब के नशे में घर पहुंचा तो त्योहार की तैयारी व इस दिन भी इतनी ज्यादा शराब पीने की बात को लेकर सूर्यपाल का अपनी 25 वर्षीय पत्नी पुष्पा देवी से विवाद हो गया। इसके बाद नशे में होने के कारण सूर्यपाल को अपने मासूम बच्चों चार वर्षीय आर्यन व दो साल की काव्या के जीवन की भी परवाह नहीं रही कि वह कैसे पढ़ेंगे कैसे बढ़ेंगे कैसे उनका जीवन बीतेगा। उसने पहले पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और इसके बाद स्वयं फांसी के फंदे पर लटक गया।

सूर्यपाल का शव देख घर पहुंचे थे ग्रामीण

बताया गया है कि घर में पत्नी की हत्या करने के बाद सूर्यपाल गांव में गया और यहां उसने फांसी लगाकर जान दी। सुबह जब ग्रामीण निकले तो इन लोगों ने आम के पेड़ से सूर्यपाल के शव को लटका देखा। यह देख ग्रामीण घर में उसकी मौत की सूचना देने गये तो देखा कि यहा उसकी पत्नी की शव पड़ा है और बच्चे पास में ही सो रहे हैं।

पत्नी की साड़ी से लगाया फंदा

सूर्यपाल नशे में था और शायद वह किसी बात को लेकर बेहद परेशान भी रहा होगा। यह भी हो सकता है कि पत्नी की हत्या करने के बाद वह घबरा गया हो इसीलिये वह रस्सी ढूंढने के प्रयास में नहीं लगा और अपनी पत्नी की साड़ी को ही साथ ले गया और गांव के बाहर आम के पेड़ के सहारे इसी साड़ी से फांसी का फंदा बनाकर लटक गया जिससे उसकी मौत हो गई।