व्यापारी के घर डकैती, लाखों का माल ले गए बदमाश

0
965

निशंक ब्यूरो
उरई कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम चतेला में रहने वाले गल्ला व्यापारी के घर बुधवार रात 2:00 बजे आधा दर्जन बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाशों ने गल्ला व्यापारी व उसकी पत्नी को जख्मी कर दिया जबकि उसकी भतीजी को एक कमरे में बंद कर दिया। इस दौरान बदमाशों ने घर में रखा जेवरात व नकदी लूट लिया और मौके से भाग निकले बदमाशों के जाने के बाद भतीजी ने शोर मचाकर आस-पड़ोस के लोगों को बुलाया तब घायल व्यापारी दंपत्ति को इलाज के लिए गया ।मौके पर बड़ी संख्या में फोर्स पहुंच गया है।
बुधवार देर रात गल्ला व्यापारी राजेश गुप्ता उसकी पत्नी रानी देवी और भतीजी आकांक्षा सो रहे थे तभी रात दो बजे आधा दर्जन बदमाशों ने घर में धावा बोल दिया। बदमाशों ने व्यापारी दंपत्ति को बुरी तरह मारा-पीटा और भतीजी आकांक्षा को एक दूसरे कमरे में बंद कर दिया । इसके बाद बदमाशों ने घर में रखी अलमारियों व बाक्सों को तोड़कर उसमें रखे जेवरात व नकदी लूट ली । बदमाश मौके से भाग निकले । कुछ देर बाद आकांक्षा ने शोर मचाकर आस-पड़ोस के लोगों को बुलाया। तब घायल व्यापारी दंपत्ति को इलाज के लिए जाया गया और मामले खबर पुलिस को दी गई । मौके पर एसपी , एएसपी व सीओ सहित कई थानों का फोर्स पहुंच गया है और डीआइजी मौके के लिए रवाना हुए हैं।