निशंक न्यूज
कानपुर। ऑनलाइन बिक्री पर पाबंदी के लिए बुधवार को नगर के व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया।
आज कानपुर के व्यापारियों ने नयागंज पीपल वाली कोठी चौराहे पर आन लाइन बिक्री पर विरोध जताया। व्यापारियों ने बताया की इन विदेशी कम्पनियों ने बाजार भाव से कम कीमत पर सामान बेचने की तैयारियां इस लिए की हैं कि स्थानीय बाजार से खरीदने वाले इनके मुरीद हो जायें। फिर जब व्यापारी अपनी दुकान न चलने पर अन्य साधनों से अपनी आजिविका चालू करे तो यह आम जनता का शोषण करने में कोई कोताही नहीं छोड़ेगी।