विकास वाजपेयी
किसी छोटी से बात पर इंसान किस तरह हैवान बन जाता जाए इसकी बानगी आज बाँदा के देहात कोतवाली के महोखर गांव में देखने को मिली जब पति पत्नी का विवाद इस कदर विकराल रूप ले बैठा की पति ने मायके पहुँची पत्नी को चाकुओं से गोद कर मौत के घाट उतार दिया।
देहात कोतवाली के महोखर गांव में शनिवार की दोपहर मातम पसर गया जब किसी मामूली विवाद ने हत्याकांड का रूप ले लिया। सदर कोतवाली क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक पूनम की शादी मध्यप्रदेश के खुजराहो में कमलेश वर्मा के साथ हुई थी। अभी हाल ही में पूनम अपने मायके बाँदा के महोखर गांव में आयी थी। फोन पर कमलेश और पूनम का झगड़ा किसी मामूली बात पर हो गया था । जिसके बाद कमलेश अपने भाई विमलेश के साथ खुजराहो से पूनम के घर पहुचा था। जिसके बाद बातचीत में विवाद और बढ़ गया तो कमलेश ने भाई के साथ मिलकर पूनम पर चाकुओं से कई वार कर दिए। जब पति पत्नी में विवाद चल रहा था तो पूनम की बहन सपना और पिता धर्मचंद ने कमलेश को रोकने का प्रयाश किया । हालांकि पूनम भी इसी बीच कमलेश से माफी की गुहार लगती रही। घटना को अंजाम देने के बाद कमलेश और उसका भाई विमलेश फरार है और पुलिस के मुताबिक दोनों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। हालांकि विवाद के मूल कारण का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक कमलेश की गिरफ्तारी के बाद ही मामले और घटना के बारे में पूरी जानकारी मिल सकती हैं।