वृद्ध पिता की लाठी से पीटकर ली जान, भाई को किया लहूलुहान

0
284

निशंक न्यूज।

बांदा। कलियुगी बेटे ने वृद्ध पिता कीपीट-पीट कर हत्या कर दी। बीच बचाव में भाई को भी लहूलुहान कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश में जुट गयी है।

बिसंडा थाना क्षेत्र के बिसंडी गांव में कलियुगी बेटे ने वृद्ध पिता की लाठियों से पीटकर जान ले ली। वहीं बचाने आए छोटे भाई को पीटकर अधमरा कर दिया। जमीन के मामूली विवाद में बिसंडी के 85 वर्षीय शिवमंगल का बड़े पुत्र रामभवन से कहासुनी हो गई। रामभवन ने अपने बेटे दिनेश के साथ मिलकर बुजुर्ग पिता को लाठी-डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया। उसे बचाने आए छोटे भाई मुन्ना को भी लाठी से हमलाकर लहूलुहान कर दिया। गंभीर हालत में दोनों घायलों को परिजन जिला अस्पताल लेकर आए। यहां नाजुक हालत में शिवमंगल को कानपुर रेफर कर दिया गया। रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद हमलावर पिता पुत्र फरार हो गए। मृतक के तीन पुत्र हैं और तीनों अलग रहते हैं। मृतक की पत्नी का देहांत पहले ही हो चुका है। उसके नाम कुल 10 बीघे जमीन है। इसे तीनों बेटों के बीच बांट दिया था। इसी बंटवारे को लेकर तीन दिनों से भाइयों में विवाद चल रहा था। पुलिस ने मझले बेटे की तहरीर पर हमलावर पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। दोनों घटना के बाद से फरार हैं। घायल मुन्ना का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। बिसंडा थानाध्यक्ष ताराचंद पटेल ने बताया कि आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।