विधायक ने निकाला जन आमंत्रण रथ

0
296

सीएए के समर्थन में होनी है मुख्यमंत्री की जनसभा

निशंक न्यूज।

कानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र तोमर और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को शहर में नगरिकता कानून के समर्थन में लोगों के भ्रम दूर करने के लिए एक जनसभा कर रहे हैं। इसके लिए पूरी भाजपा तैयारियों में जुटी है। जनसभा में ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी भागीदारी दें इस उद्देश्य से विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने एक जन आमंत्रण रथ निकाल कर लोगों को जनसभा के लिए सार्वजनिक रूप से आमंत्रित किया। रथ शहर के विभन्न हिस्सों खास तौर पर दक्षिण क्षेत्र में जहां जनसभा होनी है, में खास तौर पर घूमा जिससे इलाकाई लोग मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम में पहुंचे।