निशंक न्यूज।
कानपुर। कानपुर नगर के गोविन्द नगर विधान सभा के विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने शनिवार को सीटीआई नहर का निरिक्षण किया। निरिक्षण के दौरान विधायक मैथानी जी ने देखा कि लोग नहर के ऊपर पुल के ऊपर से ही नहर में कूड़ा फेंक रहे हैँ, जिसकी वजह से नहर कूड़े की वजह से ना केवल जाम हो गया हैँ बल्कि नहर कूड़े से पट गया हैँ। ऐसे में विधायक जी ने उस पुल पर एक लोहे का जाल अपने सामने खड़े होकर लगाया, जिससे कि लोग नहर में कूड़ा ना फेंक सके।
इस दौरान विधायक मैथानी जी ने सिचाई विभाग के कर्मचारियों को ठीक तरीके से काम करने का हिदायत दिया। विधायक मैथानी जी ने सिंचाई विभाग के कर्मचारियों को साफ कह दिया कि वो काम ठीक तरीके से करें अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे।