निशंक न्यूज/कानपुर। वात्सलय वेलफेयर सोसायटी ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर उन्नाव पीड़िता के लिए न्याय मांगा साथ ही मंडलायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
सोसायटी के संयोजक संतोष तिवारी ने बताया कि समाज में बढ़ते अपराध और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरूद्ध जागरूकता लाने के लिए हम लोगों ने यह हस्ताक्षर अभियान किया। उन्नाव की युवती के साथ जो हुआ वैसा किसी और बहन बेटी के साथ न हो इसके लिए हम लोगों ने सरकार को मंडलायुक्त के माध्यम से ज्ञापन दिया है। ताकि उनका ध्यान इस ओर अकृष्ट कर सकें और उस पीड़िता को न्याय मिल सके।
मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपने में संस्था के अध्यक्ष एसएन तिवारी, राजा भरत अवस्थी, संजीव त्रिपाठी, अरुण मिश्रा, भगवत प्रसाद, जोशी, शिशिर अस्थाना हरीश आदि रहे।