कानपुर, दैनिक जागरण पटना के साथ ही कानपुर में दैनिक आज के संपादक रह चुके कानपुर के हरबंश मोहाल में रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र दीक्षित की पत्नी का आज पटना में निधन हो गया। दैनिक जागरण से सेवानिवृत होने के बाद पटना में ही रहकर एक न्यूज पोर्टल चला रहे श्री दीक्षित कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष भी रहे। उनका कानपुर से काफी लगाव रहा।पटना में पत्नी के निधन के बाद वह अपनी धर्मपत्नी का पार्थिव शरीर लेकर गुरुवार की रात पटना से कानपुर के लिये चले। उनके शुक्रवार को सुबह ग्यारह बजे तक कानपुर पहुंचने की बात कही जा रही है। निशंक न्यूज परिवार तथा कानपुर प्रेस क्लब ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वह श्री दीक्षित को दुख की इस घड़ी को सहने की क्षमता प्रदान करे। �ީO/�0#�