लोडर की टक्कर से बाइक सवार की मौत

0
269

निशंक न्यूज़/कानपुर। बिठूर में तेज रफ्तार लोडर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी।  टक्कर लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी होने पर परिजनों ने युवक को पास के हॉस्पिटल ले गए। जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर युवक को हैलट हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। वहीं रविवार सुबह उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।

नवाबगंज निवासी पिता राजकुमार मजदूर है। पिता ने बताया कि बीते 2 दिन पूर्व बेटा राहुल सविता( 22) घर से बाइक द्वारा मंधना काम पर जाने के बात कहकर निकला था। मंधना में तेज रफ्तार लोडर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बेटा सड़क पर जा गिरा। हादसे में बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल को पास के हॉस्पिटल ले गये। यहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने की बात कहकर उसे हैलट हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। वहीं रविवार को सुबह उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।