निशंक न्यूज।
उन्नाव। उन्नाव-पुरवा पर बिछिया गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप की स्टेयरिंग फेल हो जाने से एक ओवरलोड निजी बस से आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमे बस खंती में पलट गई। दुर्घटना में बस पर सवार करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए। पुरवा कोतवाली पुलिस ने ट्रैक्टर की मदद से स्टेयरिंग में फंसे लोडर चालक संतोष (40) निवासी काकादेव कानपुर को बाहर निकलवाकर घायल बस यात्रियों के साथ बिछिया सीएचसी में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने से लो़डर चालक और घायल बस यात्रियों में किरण (28) पुत्री दिनेश निवासी पड़रीकला, रामरूप (42) निवासी रतौरा कोतवाली पुरवा को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
