निशंक न्यूज।
कानपुर। आज इत्र उधोग पर कानपुर के लैण्ड मार्क होटल में इत्र व्यवसाई की कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक ने किया और कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र शर्मा ने किया सांसद महोदय ने बताया कि देश और प्रदेश के अलावा तमाम प्रांतों में भी भाजपा की सरकार हैं इस उधोग की जानकारी देश प्रदेश के अलावा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान दिलाने का आश्बासन दिया। मुख्यकर्ता नरेन्द्र शर्मा ने कहा कि इस तरह की कार्यशाला से इत्र उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।