नशेड़ियों के आपसी विवाद ने पुलिस को किया हलकान
नशेबाजों ने 112 पर दी हिन्दू मुस्लिम विवाद की सूचना
फोन नंबर के आधार पर पुलिस कर रही है अफवाह फैलाने वाले कि पड़ताल
विकास वाजपेयी
वैसे तो ये हमेशा से कहा जाता रहा है कि मंदिर और मस्जिद लोगों के दिलों में दूरियां पैदा कर सकती है लेकिन जब हरिबंश राय बच्चन ने साहित्यिक रूप से प्रमाणित किया कि मेल तो मधुशाला कराती है तो विश्वास और प्रगाढ़ हुआ लेकिन कलयुग में लिखी गयी इस कविता के अब कलयुगी परिणाम भी आ रहे है।
कानपुर के चेकेरी थाना क्षेत्र के पीएसी मोड़ स्थित देशी मधुशाला के नशेड़ियों ने पुलिस के पसीने छुड़ा दिए। मामला था शाम 7 बजे का है नशे में धुत कुछ शराबियों की टोली आपस मे भीड़ गयी । इसमे नशे में कुछ कमज़ोर थे तो कुछ कच्चे , तो मामला जूते लात में जैसे ही बदला एक शातिर दिमाग शराबी ने 112 नम्बर डायल कर दिया कि जनाब पीएसी मोड़ में हिन्दू मुस्लिम बवाल हो गया है जल्दी से पुलिस भेजो।

हालांकि इस समय अयोध्या मामले में पुलिस की टीम किसी भी सूचना पर तुरंत कार्यवाही के लिए तत्पर है इसलिए कंट्रोल रूम से कानपुर की पुलिस को तुरंत मौके में पहुँचने के सूचना दी गयी औऱ देखते ही देखते पुलिस की भारी भरकम फोर्स मौके पर पहुँच गई। और हिन्दू मुस्लिम विवाद की अफवाह की जड़ में पहुचने के लिए छानबीन में जुट गई। ठेके के सभी शराबियों से सूचना के बावत जानकारी ली गयी और जब पुलिस को ये विश्वास हो गया कि ये केवल आपसी सौहार्द बिगाड़ने की एक अफवाह है तो पुलिस ने वहाँ मौजूद नशे में मस्त लोगों का डंडे के बल पर नशा हिरन कर दिया। हालांकि पुलिस अब उस शातिर नशेबाज की खोज में जुटी है जिसने पुलिस कंट्रोल रूम में हिन्दू मुस्लिम विवाद होने की सूचना दी थी।
चेकेरी थाने के प्रभारी रंजीत राय ने बताया कि सब कुछ सामान्य है और पुलिस उस आदमी की जानकारी ले रहा है जिसने समाज का माहौल बिगड़ते हुए साम्प्रदायिक तनाव की अफवाह फैलाई थी।