लाल इमली श्रमिक आमरण अनशन पर

0
336

निशंक न्यूज

कानपुर। लाल इमली श्रमिक मोर्चा के तत्वाधान में मजदूरों ने लाल इमली मील के बाहर बैठकर आमरण अनशन किया। इस दौरान इन मजदूरों के हाथों में तरह तरह के स्लोगन लिखी हुई तख्तियाँ भी देखी गयी। जिनमें 27 माह के बकाया वेतन अवकाश नकदीकरण के अविलंब भुगतान करने तथा नीति आयोग की सिफारिशे तुरंत लागू करने की मांग की गयी। धरने पर बैठे मजदूरों ने जमकर नारेबाजी भी की। कर्मचारियों का कहना है कि, ढाई सालो से उन्हें पेंशन नही दिया गया है। जबकि सरकार द्वारा उन्हें चिन्हित कर दिया गया है। लेकिन इस मील के प्रबंधन अधिकारियों ने इसमे घोटाला किया है। जबकि इस पूरे मामले में दिल्ली में मीटिंग में कई जा चुकी है। और इस वजह से करीब ढाई सौ मजदूर परेशान है। इस बात की शिकायत सम्बंधित अधिकारियों से लेकर कई भाजपाई नेताओ से भी की जा चुकी है। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हुई है। यदि आगे कोई कार्यवाही नही होती है। तो जहर खा कर आत्महत्या कर लेंगे।