- रजवारा ग्राम पंचायत और गदियाना में गिरी अकाशीय बिजली
- खेतों में काम कर रहे तीन किसान बिजली गिरने से भी झुलसे
- कई जनपदों में बूंदाबांदी, किसान हुए मायुस
कानपुर। गुरुवार को सुबह से कई जनपदों जैसे महोबा, ललितपुर, कन्नौज, झांसी, फर्रूखाबाद, कानपुर देहात जिलों में बूंदाबांदी होने के चलते किसान चिंतित हो गए। दोपहर को ललितपुर में रजवारा ग्राम पंचायत और गदियाना में बिजली गिरने से दो किसानों की मौत हो गई और खेतों में काम कर रहे तीन किसान घायल हो गए। तीन किसान घायल हो गए। मंडी के व्यापारियों के मुताबिक अब बारिश हुई तो आलू की फसल खराब हो जाएगी। जिससे व्यापारियों व किसानों को खास नुकसान भी उठाना पड़ेगा।
चकरपुर आलू प्याज अढ़ती एसोशिएशन के वसीम आलम ने बताया कि मंडी में आलू की अवाक पिछले साल की अपेक्षा अधी है। बताया कि इस साल किसानों ने आलू की कम बुआई की है। क्योंकि उन्हें लगातार कई सालों से आलू के दाम के लिए जूझना पड़ता था। जिसका कारण है कि किसानों ने इस साल कम बुआई की है।
बताया कि मंडी में रोजाना 15 से 16 हजार पैकेट (40 किलो) आलू आ रहा है। पिछले साल इसकी अवक 30 से 40 हजार पैकेट थी। अब एसे में तेज बारिश हुई तो आलू की फसल खराब हो जाएगी। मंडी में सबसे ज्यादा आलू बिल्हौर व कन्नौज से आ रहा है।
वहीं दूसरी तरफ गेहूं की बुआई करने वाले किसान खासे उत्साहित हैं। किसानों के मुताबिक बारिश हुई तो उनके लिए ये पानी किसी सोने से कम नहीं होगा। क्योंकि इससे उनके खेतों में बुआई के लिए बेहतर पानी मिलेगा।