लखनऊ की कोर्ट परिसर में बार एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी पर बम से हमला, 6 वकील जख्मी

0
863

वकीलों ने बम हमले के विरोध में पुलिस और प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

वजीरगंज थाना इलाके के सीजेएम कोर्ट परिसर का मामला

मौके से तीन जिंदा बम बरामद, सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी

निशंक न्यूज।

लखनऊ। जिला सत्र न्यायालय में गुरुवार की दोपहर बार एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री संजीव लोधी पर बम से हमला किया गया। लोधी घायल हैं, पांच अन्य वकीलों को भी चोटें आई हैं। पुलिस ने मौके से 3 जिंदा बम बरामद किए हैं।

लखनऊ जिला सत्र न्यायालय के गेट नंबर तीन के पास बार एसोसिएशन के संयुक्त संजीव लोधी का चैंबर है। वे कुछ वकीलों के साथ चैंबर के बाहर सड़क पर खड़े थे। तभी हमलावरों ने उन पर चार बम फेंके। एक बम फट गया। सीसीटीवी से संदिग्धों की पहचान की जा रही है। इस घटना से वकीलों में आक्रोश है। लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की है।

संजीव लोधी ने सुरक्षा की मांग की

पीड़ित वकील संजीव लोधी ने सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कहा- मामले की निष्पक्ष जांच की जाए। गुंडे व अराजक तत्व बम व असलहे लेकर कैसे पहुंच गए, यह बड़ा सवाल है।