कानपुर देहात | जनपद कानपुर देहात में आज उस समय दर्दनाक हादसा घटित हुआ। जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी। हादसे में चार सवार सभी 6 मित्र तालाब में डूब गए। चीखपुकार सुन मौके पर पहुँचे ग्रामीणों और पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला। लेकिन तब तक एक की मौत हो चुकी थी और बाकी सभी की हालत गंभीर थी जिसके चलते उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मामला है कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के असालतगंज गांव के पास का। जहां के रहने वाले सुरेश के यहां आयोजित तिलक समारोह में शामिल होने जनपद औरैया के दिबियापुर थाना क्षेत्र के दसरौरा के रहने वाले प्रमोद अपने पांच साथियों के साथ कार से पहुंचा था। जिसके बाद प्रमोद और उसके साथियों ने जमकर नशेबाजी की। नशे में ही प्रमोद गाड़ी लेकर चलने लगा। गाड़ी में उसके पाचो साथी भी सवार हो लिए। लेकिन कुछ दूरी चलने पर कार अनियंत्रित हो गई और तालाब में जा गरी। जिसके चलते उसमे सवार सभी 6 मित्र तालाब में डूब गए।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने क्रेन के माध्यम से कार को बाहर निकाला। तालाब में कूदकर पुलिस के जवानों और ग्रामीणों ने सभी 6 मित्रो को बाहर निकाला। लेकिन तब तक प्रमोद ने दम तोड़ दिया था। वही बाकी सभी गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ एक की हालत नाजुक देख कानपुर रिफर कर दिया गया है। वही शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।