बांदा | सोमवार को फतेहपुर मार्ग पर यात्रियों से भरी रोड़वेज बस और ट्रक में सीधी भिडंत हो गई| इस दर्दनाक हादसे में बस में सवार 9 यात्रियों की जहाँ मौके पर ही मौत हो गई वहीँ कई यात्री बुरी तरह से घायल हो गए हैं| सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है जहाँ उनका इलाज जारी है वहीँ मृतकों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है| आपको बतादें कि फतेहपुर मार्ग पर हुए इस खउफनाक हादसे के चलते यातायात भी काफी देर तक प्रभावित रहा |

जानकारी के मुताबिक रोडवेज बस बांदा से सवारियों को लेकर फतेहपुर जा रही थी| इस दौरान सेमरी नाले के पास सामने से आ रहे ट्रक से बस की सीधी भिड़ंत हो गई जिसके बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई| जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने बस में सवार यात्रियों को बाहर निकालकर गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उनका इलाज जारी है| इसकलए अलावा डीएम और एसपी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य का जायजा लिया| आपको बता दें कि हादसे में नौ लोगों की मौत हुई है, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं| वहीं हादसे के बाद मार्ग पर वाहनों की कतार लगने से काफी देर तक जाम लगा रहा| कड़ी मशक्कत के बाद बस और ट्रक को किनारे करवाकर यातायात सुचारु कराया जा सका|