रोक के बावजूद जारी खदान कार्य मे एक मजदूर की मौत

0
276

विकास वाजपेयी
चित्रकूट : वैसे तो योगी सरकार प्रदेश में अवैध खदान के मामले में कड़े दिशा निर्देश जारी करती रही है,लेकिन ये सब कागजों तक ही सीमित नजर आता रहा है। इसी के चलते चित्रकूट में एक प्रतिबंधित खदान में चोरी छिपे काम जारी था और अचानक खदान का एक हिस्सा धस गया जिससे वहां मौजूद एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक चित्रकूट के भरतकूप की एक प्रतिबंधित ग्रेनाइट की खदान पर काफी समय से प्रशासन और क्षेत्रीय पुलिस की मिली भगत से काम जारी था। आपको जानकारी देदें की खान सुधार निदेशालय ने पहले ही इस खान को खतरनाक जोन में डालते हुए इसमे काम प्रतिबंधित कर दिया था। ये ग्रेनाइट की खदान पंकज माहेश्वरी की बताई जा रहीं है और रोक के बावजूद इसमे खदान का कार्य जारी है। शनिवार की सुबह इस खदान का एक हिस्सा जोरदार आवाज़ कस साथ धस गया जिससे वहां काम करने वाला एक मजदूर किशन पाल उसमे दब गया जिसको निकलने में काफी देर हो गई और उसकी तत्काल मृत्यु हो गई।
पंकज माहेश्वरी की इस खदान पर निदेशालय द्वारा रोक के बावजूद लंबे समय से खनिज विभाग के कर्मचारियों की मिली भगत और क्षेत्रीय पुलिस की संलिप्तता से पत्थर निकालने का काम जारी था। मौके से मिली जानकारी के मुताबिक भरतकूप की गोड़ा और रौली खदान की पहाड़ियों पर प्रतिबंध के बावजूद काम जारी था और इसकी शिकायत प्रशासन को की जा चुकी थी लेकिन इसमें कोई फर्क नहीं पड़ा था। हालांकि इस पूरे मामले को विभाग और क्षेत्रीय पुलिस मामले को रफा दफा करने में लगे दिखाई दे रहे है।