रेल कर्मियों की सूझबूझ के चलते बर्निंग ट्रेन बनने से बची वैशाली एक्सप्रेस

0
276

इटावा में आधा घंटा खड़ी रही, यात्रियों में अफरा तफरी

निशंक न्यूज।

इटावा। इटावा रेलवे स्टेशन के पास रविवार की सुबह वैशाली एक्सप्रेस रेल कर्मियों की सूझबूझ के चलते बर्निंग ट्रेन बनने से बच गई। इससे एक बड़ा हादसा टल गया। रेल कर्मियों ने ट्रेन को स्टेशन पर रोकने के बाद आग बुझाई, इस दौरान करीब आधा घंटा ट्रेन खड़ी रही। वहीं अचानक ट्रेन रुक जाने से यात्रियों में अफरा तफरी मची रही।

रविवार की सुबह 12334 वैशाली एक्सप्रेस नई दिल्ली से कानपुर की ओर जा रही थी। जनरेटर कोच में विद्युत शॉर्ट सर्किट से धुआं निकलने से अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन ट्रेन को इटावा स्टेशन की डाउन लूप लाइन में रोका गया। तकनीकी स्टाफ ने ट्रेन के जनरेटर यान में उसपर काबू पाया। इसकी जानकारी के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरा तफरी की स्थिति बनी रही।

स्टेशन अधीक्षक पीएम मीणा ने बताया कि जनरेटर यान में धुआं निकलने की सूचना पर वैशाली एक्सप्रेस को सुबह 5:08 बजे रोका गया था। आग लगने से पहले उसपर काबू पा लिया गया है, जिससे बड़ा हादसा बच गया। ट्रेन को करीब 5:37 बजे रेलवे स्टेशन से कानपुर के लिए रवाना कर दिया गया है। लूप लाइन पर रोके जाने के कारण रेल यातायात पर किसी प्रकार का असर नहीं पड़ा है। इस दौरान रेल यातायात सामान्य रूप से चालू रहा है।