रिषभ पंत ने एक ओवर में 3 गलतियो के कारण भारत को मिली करारी हार

0
423

प्रभात त्रिपाठी
निशंक न्यूज़
भारत और बाग्लादेश के बीच दिल्ली में पहेला T20 मैच के दोरान कुछ ऐसा देखने को मिला जिससे सारे भारतीये खेमे में निरासा सी आ गयीं और रिषभ पंत का क्या कहना वो बाल तो नही पकड़ पाए और डीआरएस भी नही ले पाये क्युकि अगर वो ये सुब कुछ सही कर देते तो भारत को हर का सामना नही करना पड़ता और इस मैच दोरान इस तरह की विकेट कीपिंग को देखकर सभी लोगो ने माहि को याद किया

पंत की गलतियों पर सबको याद आये धोनी
पंत की गलतियों को देखकर एक बार फिर से भारतीये फैन को धोनी की याद किया ,क्योकि धोनी एक ऐसे प्लेयर है जो इसमें पुरे रुप से माहिर है.को डी.आर,एस का माहिर कहा जाता है!

चहल के ओवर में छोड़ा रन आउट
चहल ने मैच में गजब की गेंदबाजी की. उन्‍होंने अपने पहले ओवर में केवल एक रन दिया था और 1 विकेट चटकाया. दूसरा ओवर लेकर जब वे आए तो पहली 2 गेंदों पर उन्‍होंने कोई रन नहीं दिए. लेकिन दूसरी गेंद पर ऋषभ पंत के पास मु‍श्फिकुर रहीम को आउट करने का मौका था. रहीम ने हल्‍के से गेंद को लेग में पुश किया और क्रीज से निकल गए. लेकिन पंत सटीक थ्रो नहीं लगा पाए और रहीम को जीवनदान मिल गया.
जरूरत के टाइम नही लिया डी.आर.एस
इसके बाद ओवर की तीसरी गेंद पर गेंद मुश्फिकुर रहीम के पैड्स पर जाकर लगी. चहल और पंत ने अपील की लेकिन अंपायर शम्‍सुद्दीन ने इसे नकार दिया. मामला काफी करीब लग रहा था लेकिन भारत ने डीआरएस नहीं लिया. पंत ने इस पर खास ध्‍यान भी नहीं दिया. टीवी रिप्‍ले में सामने आया कि गेंद विकेटों के सामने पिच हुई थी और स्‍टंप्‍स पर जाकर लग रही थी.

आखिरी गेंद पर कैच पर अड़े लेकिन…
इस ओवर की चौथी गेंद पर कोई रन नहीं बना. 5वीं गेंद पर मुश्फिकुर रहीम ने एक रन लिया. आखिरी गेंद पर गेंद बल्‍ले के पास गुजरी और इस पर ऋषभ पंत ने कैच की अपील की. लेकिन अंपायर सहमत नजर नहीं आए. युजवेंद्र चहल भी गेंद के बल्‍ले से टकराने को लेकर आश्‍वस्‍त नहीं थे लेकिन पंत अड़े रहे. ऐसे में रोहित शर्मा ने पंत से बात की. उन्‍होंने कई बार पंत से कैच की पुष्टि की.

पंत की गलती पर रोहित ने माथा पकड़ा
पंत की जिद पर रोहित ने डीआरएस ले लिया. लेकिन डीआरएस में सामने आया कि गेंद बल्ले से दूर थी. ऐसे में इंडिया ने अपना रिव्यू गंवा दिया. नतीजा पक्ष में न आने के बाद रोहित पंत पर हंसते नजर आए. उन्होंने सिर पर हाथ मारकर इशारा किया और ऐसा लगा मानो वे कह रहे हैं, ये क्या किया