रिश्तों का कत्ल करके जब वो खुद पहुँच गया थाने..

0
412

विकास वाजपेयी
वो उसे जान से ज्यादा प्यार करता था। सात फेरों के वचन के साथ उसने उससे सात जन्मों का साथ निभाने का वादा किया था। लेकिन पत्नी को बेइंतिहा प्यार करने वाले राजेश को जब अपनी पत्नी की बेवफाई की भनक लगी तो वो उसी का हत्यारा बन गया और क्रोध के इस आवेश में उसने पत्नी के उस साथी को भी मौत के घाट उतार दिया जिसने पति पत्नी के रिश्तों में ये दरार पैदा की थी।
ये कोई फिल्मों की पटकथा नहीं बल्कि कानपुर शहर की नर्वल तहसील के नरौरा गांव का एक वाकया है जिसमे पति राजेश कुरील ने अपनी पत्नी सुनीता को जब अपने दूर के एक रिश्तेदार मनीष के साथ देखा तो वो आग बबूला हो गया और उसने घर मे रखे गड़ासे से पहले मनीष को काट डाला और इस बीच पत्नी के विरोध करने पर उसको भी मौत की नींद सुला दिया। क्रोध की इस इंतहा के बाद राजेश ने पहले खुद 100 नंबर पुलिस को डायल किया और आलाकत्ल के साथ नर्वल थाने पहुँच गया जिससे थाने में हंगामा मच गया। घटना की सूचना पा कर कानपुर शहर के पुलिस कप्तान भी इस दोहरे हत्याकांड का जायजा लेने नरौरा पहुँच गए।
नरौरा गांव के निवासियों के मुताबिक राजेश कुरील की शादी सुनीता के साथ लगभग 7 साल पहले हुई थी और दोनों में कोई मतभेद नही था लेकिन इसी बीच राजेश के एक रिश्तेदार मनीष का घर मे आना जाना शुरू हो गया । राजेश काम के सिलसिले में काफी समय घर से दूर रहा करता था जिसका फायदा उठाकर मनीष ने सुनीता से करीबियां बढ़ा ली । इसमामले की जब राजेश को भनक लगी तो उसका अपनी पत्नी से झगड़ा शुरू हो गया और कई बार नौबत मारपीट की बन गई।
गुरुवार की रात राजेश जब घर से बाहर किसी काम के सिलसिले में गया था तभी मौके का फायदा उठा कर मनीष सुनीता के पास पहुच गया। काम सेवापस आए राजेश ने दोनों को रंगेहाथों पकड़ लिया और घर मे रखे धारदार हथियार से मनीष मार ताबड़तोड़ हमला कर दिया मनीष को बचाने आयी सुनीता को भी राजेश ने उसी हथियार से मौत की नींद सुला दिया।
घटना को अंजाम देने के बाद राजेश ने पूरे मामले की सूचना डायल 100 नंबर को दे दी और खुद थाने पहुँच गया । पुलिस ने राजेश को हिरासत में लेकर हत्या में प्रयोग किये हथियार को भी बरामद कर लिया है और इस दोहरे हत्या कांड की पूरी जानकारी ली जा रही हैं। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कानपुर के पुलिस कप्तान अनन्त देव भी घटना स्थल का मुआयना करने नरौरा गांव पहुँच गए और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।