प्रभात त्रिपाठी
भारतीय क्रिकेट टीम की गेंदबाजी को इस वक्त दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजी आक्रमण में गिना जाता है। घरेलू सरजमीं पर ही नहीं विदेशों में भी टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी ने अपना लोहा मनवाया है। शानदार गेंदबाजी के दम पर ही भारत ने लगातार चार टेस्ट मैचों में पारी की जीत का विश्व रिकॉर्ड बनाया है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय तेज आक्रमण की तारीफ की लेकिन साथ ही कहा कि भारतीय स्पिनरों को ऑस्ट्रेलिया में परेशानी पेश आएगी। उन्होंने कहा “सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के आक्रमण का पलड़ा भारी होगा। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा जैसे तेज गेंदबाजों के दम पर भारत टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा है। तीनों ने पिछले सत्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाई थी।”
44 साल के पोंटिंग ने कहा “भारत के पास भले ही मजबूत गेंदबाजी आक्रमण हो, लेकिन उसके स्पिनर ऑस्ट्रेलिया में लय कायम नहीं रख सकेंगे। भारत के गेंदबाज शानदार हैं। बुमराह और शमी पिछले कुछ साल से अच्छा खेल रहे हैं। उमेश यादव और इशांत शर्मा को मिलाकर भारत का तेज आक्रमण अच्छा है। इनके साथ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को जोड़ दें तो भारत का आक्रमण अच्छा दिखता है लेकिन उसके स्पिनरों को ऑस्ट्रेलिया में दिक्कत आएगी।”
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय स्पिनरों की तुलना में नाथन लियोन का रिकॉर्ड बेहतर है। पोंटिंग ने कहा “ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी में विविधता है जिससे वह दूसरी टीमों से बेहतर साबित होते हैं।”
गौरतलब है इस वक्त टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने लगातार सात जीत के साथ पहले स्थान पर कब्जा जमा रखा है। भारत ने वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत के बाद कुल 360 अंक हासिल किए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में मिली जीत के बाद 176 अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।