राष्ट्रपति के शहर आगमन पर तैयारियां तेज

0
414

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में 30 नवंबर को पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिरकत कर रहे हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सम्मलेन में शामिल होंगे। आपको बतादें कि समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और देश की प्रथम महिला सविता कोविंद समेत मंच पर दस लोग मौजूद रहेंगे। 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सीएसजेएमयू में चार घंटे 20 मिनट रुकेंगे| आपको बतादें कि राष्ट्रपति यहाँ दोपहर 12:10 बजे पहुंचेंगे और शाम के 4:30 बजे नगर निगम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना होंगे। इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहेंगी। यूनिवर्सिटी से पहले राष्ट्रपति भौंती स्थित पीएसआईटी भी जायेंगे। यूनिवर्सिटी प्रशासन के मुताबिक राष्ट्रपति पीएसआईटी से चलकर दोपहर  को  यूनिवर्सिटी में बने हैलीपैड पर उतरेंगे और इसके बाद फिर समारोह में शामिल होने के लिए ऑडिटोरियम पहुंचेगे। एक घंटे के कार्यक्रम के बाद विश्वविद्यालय में ही विश्राम करेंगे और इसके बाद नगर निगम को रवाना होंगे। हालांकि रजिस्ट्रार डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक राष्ट्रपति का फाइनल कार्यक्रम नहीं आया है। राष्ट्रपति भवन के निर्देशानुसार तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को यूनिवर्सिटी में हुई बैठक में कमेटियों का गठन किया गया था वही जिलाधिकारी विजय विस्वास पंत ने आज यूनिवर्सिटी का जायजा लिया और महामहिम के आगमन की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए|