रायपुरवा की बेकरी कारखाने में भीषण आग, मची अफरा तफरी

0
330

निशंक न्यूज।

कानपुर। रायपुरवा में कृष्णा मिल कंपाउंड स्थित नारायण बेकरी कारखाने में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। कारखाने की पहली मंजिल से आग की लपटें निकलती देखकर लोगों में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची दो दमकल वाहनों से आग पर काबू पाया गया है। बेकरी संचालक ने आग से लाखो का माल जल जाने की बात कही है।

रतनलाल नगर निवासी संजय हरचंदानी की कृष्णा मिल कंपाउंड में नारायण बेकरी के नाम से कारखाना है, यहां पर नमकीन आदि बनाने का काम होता है। कर्मचारियों ने बताया कि मंगलवार की सुबह 9 बजे कारखाना खोलने के बाद काम कर रहे थे। करीब 11:00 बजे कढ़ाही में तेल डालने लगे तो तेज लपटें उठने से आग लग गई। तेल ज्यादा होने की वजह से आग कारखाने में फैलती गई।

आग की लपटें तेज हो जाने पर सभी कर्मचारी शोर मचाते हुए बाहर की ओर भागे। पहली मंजिल पर कारखाने से आग की तेज लपटें निकलते देखकर आसपास रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई। कारखाना के कर्मियों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। लाटूश रोड फायर स्टेशन के एफएसओ सुरेंद्र चौबे ने बताया कि दो दमकल की मदद से आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। कारखाने में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।