निशंक न्यूज/फतेहपुर। बदमाशों ने शुक्रवार रात राजधानी, संपूर्णक्रांति व गरीबरथ को रोककर लूटपाट की। वारदात फतेहपुर के निकट कुरस्तीकला और मलवां रेलवे स्टेशन के बीच हुई। सूचना पर सहायक सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ और जीआरपी दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे। आईजी रेलवे वीपी श्रीवास्तव ने भी घटना की पुष्टि की है।
प्रयागराज से कानपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस को कुछ लोगों ने शुक्रवार रात 12.10 बजे चेनपुलिंग कर कुरस्तीकला और मलवां रेलवे स्टेशन के बीच ब्लाक हट एलएल पर रोक दी। इंटरसिटी के प्लैसर लाइट को देख डाउन ट्रैक पर आ रही गरीब रथ एक्सप्रेस के चालक ने भी ट्रेन रोक दी। इस बीच बदमाशों ने अप ट्रैक लाल कर इलाहाबाद की ओर से आ रही पटना-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और पटना से नई दिल्ली जा रही संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस रोक कर लूटपाट की। राजधानी एक्सप्रेस में हापुड़ जा रही एक महिला से बदमाशों ने लूटपाट करने के बाद संपूर्ण क्रांति में घुसे और दो यात्रियों के बैंग समेत कीमती सामान छीन लिया। इसके बाद बदमाश गरीब रथ में पहुंचकर एक यात्री से लूटपाट की। करीब पौैन घंटे तक कई ट्रेनों के रुकने और घटना की जानकारी पर रेल अफसरों ने हड़कंप मच गया। करीब एक घंटे बाद ट्रेनों को रवाना किया गया। सूचना पर सहायक सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ पीसी पंजाबी मौके पर पहुंचे। आईजी रेलवे ने बताया कि संपूर्ण क्रांति से दो यात्रियों और राजधानी से एक महिला यात्री का पर्स छीने जाने की जानकारी है। एसपी रेलवे को मामला दर्ज कर जांच तेज करने के निर्देश दिए गए हैं।