शासन ने किये 12 आईपीएस अफसरों के तबाले
कमलेश्वरी चन्द्र भेजी गयीं मेरठ
निशंक न्यूज।
कानपुर। शासन आज 12 आईपीएस अफसरों की तबादला सूची जारी की है। सूची के अनुसार कानपुर में एसपी दक्षीण के पद पर तैनात रवीना त्यागी को एसपी सीबीसीआईडी का चार्ज दिया गया है, उनकी जगह पर सहारपुर में एएसपी यातायात के पद पर तैनात अपर्णा गुप्ता को कानपुर दक्षीण का एसपी बनाया गया है। एसपी सीबीसीआईडी कमलेश्वर चन्द्र को पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मेरठ का नया एसपी बनाया गया है। इसके अलावा अंकुर अग्रवाल को सहायक पुलिस अधीक्षक मथुरा से इसी पद पर गौतम बुध नगर, रवि शंकर छवि को एसपी जौनपुर से एसपी वुमैन पावर लाइन लखनऊ में तैनाती दी गयी। इसी तरह अशोक कुमार को पुलिस अधीक्षक जौनपुर, वीरेन्द्र कुमार मिश्रा को एसपी विजलेन्स लखनऊ, आलोक प्रियदर्शी को एसपी अम्बेडकर नगर, अमित कुमार को एसपी हरदोई, विक्रान्त वीर को एसपी उन्नाव, माधव प्रसाद वर्मा को एसपी यूपी-112 लखनऊ और आदित्य लंगेह को नया एसपी ग्रामीण लखनऊ बनाया गया है।